
आदिवासियों की लंबित मांगों को लेकर श्रमजीवी संघटना का तहसीलदार कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2021
- 459 views
भिवंडी।। आजादी के 74 साल बाद भी आदिवासी समाज के लोग राशन कार्ड,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, मकान, पेयजल, बिजली, सड़क व नागरिक सुविधाओ से वंचित है। जिसके विरोध में आज आदिवासी समाज के लोगों द्वारा ठाणे व पालघर जिले के तहसीलदार कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। भिवंडी प्रदेश उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर,जिला अध्यक्ष अशोक सापटे, तालुका अध्यक्ष सुनील लोणे, शहर अध्यक्ष सागर देसक के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में संगीता भोमटे,जया पारधी, मोतीराम नामखुडा, जयेंद्र गावित, तानाजी लहांगे, हीरामण गुलवी आदि सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया। आदिवासी राशन कार्ड धारकों को जुलाई और अगस्त के महीने मुफ्त खाद्यान्न तुरंत मिलना चाहिए। वन भूमि के दावेदारों के लंबित दावों को तुरंत मंजूरी दी जानी चाहिए। तालुका में मांगुर मछली तालाबों को तुरंत बंद किया जायें और तालाब मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हो। आदिवासियों को तत्काल जाति प्रमाण पत्र दें। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बने मकानों तथा जमीने उनकी नाम पर तत्काल किया जायें। वही पर एक शिष्टमंडल ने अपने मांगों को लेकर निवेदन पत्र तहसीलदार अधीक पाटिल को सौंपा है।
रिपोर्टर