मटका जुगार अड्डे पर पुलिस का छापा चार गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पूर्णा गांव में मटका जुगार के अड्डे पर नारपोली पुलिस ने छापामार कर चार लोगों को जुगार खेलते हुए रंगेहाथ हाथ गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से २६,१०० रुपये नकद व जुगार के साहित्य भी बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस को पूर्णा गांव स्थित अरूण टावरे बिल्डिंग के सामने, खुली जगह में मटका व तीन पत्ता जुगार के अड्डा सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। जिसके कारण उक्त जगह पर छापामार जुगार खेल रहे सचिन हरिलाल सोनगिरे,विरेश पोमा नायक चव्हाण, संतोष रामू राठौड़ व विकास मधुकर मिटकर को हिरासत में लिया है तथा इसके पास से जुगार के साहित्य सहित २६,१०० रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस नाईक नंदकिशोर देवीदास सोनगिरे की शिकायत पर चारों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक अधिनियम १८८७ के कलम १२ (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार जे.के. सातपुते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट