
दीपावली उत्सव पर दीवाली सीज़नी वसूली पत्रकारों की संख्या में इजाफा !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 09, 2021
- 803 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के सोशल मीडिया पर न्युज नामक वीडियो बनाकर स्वयं घोषित पत्रकारों की बढ़ती संख्या के कारण जहां पत्रकारों की गरिमा खराब हुई है वही पर इन सोशल मीडिया और बंद अखबारों के मालिकों व संपादको ने दीपावली उत्सव पर वसूली दीवाली की संज्ञा देते हुए बकायदे मटका राइट्स, सिलाई मशीन वाले,रिक्शा चालक,झोलाछाप डॉक्टर, मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले, मुर्गी का मटन बेचने वाले,कंपनी में काम करने वाले, दूध वाले और लोहा पीटने वाले आदि को सोशल मीडिया का पत्रकार बनाकर उन्हें फर्जी प्रेस कार्ड व विजिटिंग कार्ड जारी करते हुए, उनसे 60/40 बंटवारे के तहत सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों और सरकारी राशन दुकानों से वसूली करवाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों द्वारा प्रतिष्ठित पत्रकारों की गरिमा खराब होने के साथ साथ पत्रकारिता को भी बदनाम किया जाता रहा है।
रिपोर्टर