पांच वर्षीय बालिका का अपहरण कर किया गया कुकर्म ।


शातिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक हफ्ते में दूसरा बलात्कार ।


भिवंडी शहर के टेमघर स्थित तारांगण अपार्टमेंट में रहने वाली ५ वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म     करने का सनसनी खोज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार टेमघर स्थित तारांगण अपार्टमेन्ट में रहने वाली ५ वर्षीय बालिका रात के समय पास के केटीएम मोटर साइकिल के सामने ओटे पर बैठी थी उसी समय अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया‌ और उसे खाने का समान दिलाने की लालच दिखाकर अपहरण कर के निर्जन स्थान पर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया।उसके बाद कुकर्मी व्यक्ति द्वारा लड़की को आधीरात में रास्ते पर छोड़ कर फरार हो‌ गया ,लड़की रात मे घर नहीं आने पर उसके मां बाप ने तलाश शुरु की गई । काफी देर तलाश करने के बाद मालूम पडा कि लड़की कल्याण रोड स्थित आसबीबी परिसर के पास बेसहारा पाई गई । लड़की से जब परिजनों द्वारा पुछताछ की गई तब उसने बताया कि एक अज्ञात युवक ने उसे खाने का समान दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया । और उसे रास्ते पर लाकर छोड़ कर भाग गया। लड़की मिलने के बाद परिजनों के इलाज के लिए स्वर्गीय इंदिरा गाँधी मेमोरियल उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । लड़की के परिजन द्वारा शाँतिनगर पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते ‌हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक दुर्गेश दुर्वै कर रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट