
जबसे आई भाजपा सरकार , बढ़ गई महगाई की मार ,१ अक्टूबर दोपहर २ बजे सरकार के खिलाफ धड़क मोर्चा - अरफात शेख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2018
- 483 views
भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष अरफात शेख की अध्यक्षता में १ अक्टूबर २०१८ को सरकार के खिलाफ धड़क मोर्चा का आयोजन किया गया है । भिवंडी सपा अध्यक्ष अरफात शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहा है जिसके कारण महंगाई बढ़ गई है। भाजपा सरकार बढ़ते तेल के दाम व महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है इन चार सालों में आम आदमी का जिना दुश्वार्वर हो गया है । वही पर बेरोजगारी बढ़ रही है । भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने जनहित में एक भी योजना लागू नहीं की है। नोट बंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ।
डीजल,पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम आसमान छु रहे है। नौजवान निराश है बेरोजगारी से उनका भविष्य अंधेरे में है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है । कर्ज से दबा किसान फाँसी के फंदे पर झूल रहा है उसे फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है। महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रही है। भष्टाचार का रिकॉर्ड टूट रहा है।जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है । देश में आपातकाल जैसे हालात है। केन्द्र सरकार द्वारा जाति और धर्म के आधार पा समाज को बांटने का घिनौना कार्य कर रही है संविधान की मर्यादा तार तार की जा रही है । इसी को मद्देनजर देखते हुए भिवंडी समाजवादी पार्टी द्वारा १ अक्टूबर २०१८ को जुनी एसटी से प्रांत आफिस तक धड़क मोर्चा का आयोजन किया गया है । भिवंडी शहर वासियों से अपील है कि १ अक्टूबर को दोपहर २ बजे जुनी एसटी पर पहुँच कर मोर्चे को सफल बनाऐ जिसके कारण केन्द्र व राज्य से भाजपा सरकार भगाया जा सकें।
रिपोर्टर