रेमंड कंपनी के बनावटी कपड़ा बिक्री करने ट्रेडर्स के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी के अंजूर फाटा परिसर में एक गोदाम से रेमंड कंपनी के बनावटी कपड़ा बेचने का मामला प्रकाश में आया है। रेमंड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर कपड़ा बेच रहे व्यापारी के खिलाफ नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 420 सहित कॉपीराइट एक्ट 51, 63 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अंजूर फाटा नाके पर स्थित मेघधारा मार्केट, बिल्डिंग के तल मंजिला, शाॅप क्रमांक 46 में शिव शंकर टेक्सटाइल एंड ट्रेडर्स के मालिक हरिश्चंद्र मुन्नी लाल गुप्ता (41) ने रेमंड कंपनी से बिना अनुमति लिये ही कंपनी के नाम पर बनावटी कपड़ा बिक्री कर कंपनी की क्वालिटी और ट्रेडमार्क की बदनामी कर ग्राहकों को फंसा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने में रेमंड कंपनी में काम करने वाले मनोज गणपत पई (52) निवासी मुंबई ने नारपोली पुलिस थाना में ट्रेडर्स के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने उक्त ट्रेडर्स पर छापामार कर 1,04,950 रुपये कीमत के रेमंड कंपनी का बनावटी कपड़ा बरामद किया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट