धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोर्ट ने किया फरार घोषित

भिवंडी।। भिवंडी शहर के आसपास व ग्रामीण परिसर में गोदाम बनाने का व्यवसाय आर्थिक रूप से फलफूल रहा है। वही पर धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ऐसे ही एक मामले में भिवंडी न्यायालय ने एक बांधकाम व्यवसायी से उसके पार्टनर द्वारा धोखाधड़ी करने पर फरार घोषित किया है। बतादे कि भिवंडी शहर के सुमित डेव्हलपर्स व सुमित मेंटिनेस नंदन आरकेड नामक कंपनी के मालिक भगवानजी नरसी पटेल के बिजनेस पार्टनर शबीब गुलाम दस्तगीर पटेल ने फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी के नाम पर बैक में जमा रकम 96 लाख 99 हजार रुपये निकाल लिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर भगवानजी पटेल ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने इस धोखाधड़ी मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। किन्तु आरोपी को भिवंडी न्यायालय ने  जमानत पर रिहा कर दिया। जिसके कारण शिकायत कर्ता भगवान जी पटेल के उसके जमानत को न्यायालय में चैलेंज किया तथा उसकी जमानत रद्द करवाया।न्यायालय ने आरोपी की जमानत रद्द कर कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश जारी किया। किन्तु बार बार वारंट भेजने के बाद भी आरोपी शबीब गुलाम दस्तगीर पटेल कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। जिसके जांच पड़ताल में पता चला कि वह सपरिवार सहित भिवंडी से फरार हो चुका है। जिसके कारण भिवंडी न्यायालय ने शबीब गुलाम दस्तगीर पटेल को फरार घोषित करते हुए 30 दिसंबर तक न्यायालय में हाजिर होने के लिए आदेश जारी किया है। शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि पटेल के खिलाफ इसके अलावा इसी तरह से वित्तीय धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज है। जिसके माध्यम से यह आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में कुछ लोगों को यह व्यक्ति और ठग सकता और अगर वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति पर भी कुर्क की जा सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट