शासन से आऐ सहायक आयुक्तों को प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त बनाने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी पालिका में शासन ने प्रभाग समितियों में काम करने के लिए चार सहायक आयुक्तों की नियुक्ति की है। किन्तु मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने इन्हें प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त पद का चार्ज ना देते हुए मुख्यालय के विभिन्न विभागों का प्रभारी प्रमुख का चार्ज दिया है और प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त के पदों पर वरिष्ठ लिपिकों को प्रभारी सहायक आयुक्त के पद का चार्ज देकर उनसे काम करवाया जा रहा है। शासन से आऐ सहायक आयुक्तों को प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त के पद का चार्ज देने की मांग धीरे धीरे जोर पकड़ी जा रही है। इसी क्रम में भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ भिवंडी युनिट के अध्यक्ष ने मंत्रालय स्थित नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर मांग किया है कि शासन से आऐ सभी चारों सहायक आयुक्तों को प्रभाग समितियों में उनके मूलपद सहायक आयुक्त का चार्ज दिया जाये। इस निवेदन पत्र की एक प्रति कामगार महासंघ ने भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को भी दिया है। निवेदन पत्र के अनुसार शासन ने प्रितम पाटिल, श्रीमति प्रिती गाड़े, श्रीमति अनुराधा बाबर और श्रीमति प्रणाली धोत्रे को सहायक आयुक्त बनाकर भिवंडी मनपा में भेजा है। जिनकी नियुक्ति प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त के पद पर होनी थी किन्तु आयुक्त सुधाकर देशमुख ने इन्हें मुख्यालय के विभिन्न विभागों में प्रभारी प्रमुख का चार्ज दे दिया है। जिन्हें तत्काल प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति करने की मांग भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ भिवंडी युनिट के अध्यक्ष भानूदास भसाले ने प्रधान सचिव को पत्र देकर मांग किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट