अलग - अलग मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में अलग अलग मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु इन मामलों में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस सीमा अंर्तगत स्थित नेहरूनगर, नवी बस्ती में रहने वाले अमजद अख्तर अली शेख व उसकी पत्नी शबाना अमजद शेख में दररोज झगड़ा होता था। इस झगड़े से तंग आकर शबाना शेख के बड़े भाई शौकत मुतुजा शेख व मौसेरा भाई एजाज शेख अमजद को समझाने उसके घर गये थें और कहा कि आपस में तुम लोगों का रोज झगड़ा होता है तो इससे बेहतर है कि मेरी बहन को तलाक दे दो। जिससे नाराज़ होकर अमजद ने अपनी पत्नी शबाना को गाली गलौज देते हुए घर में रखी प्लास्टिक की कुसी उठाकर सिर पर मार दिया। जिसकी शिकायत शबाना ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। शहर पुलिस ने पति अमजद शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक कोली कर रहे है। इसी तरह नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत स्थित काल्हेर गांव के रेती बंदर रोड़ पर स्थित श्रावणी रेसीडेंसी में रहने वाले केशर सिंह कृपाल सिंह नेगी ने इसी इमारत में रहने वाले धर्मेन्द्र मेवालाल निषाद और द्वारका मेवालाल निषाद से इमारत मेंटिनेस के नाम पर तय पैसों की मांग किया। जिससे नाराज़ होकर निषाद ने कहा कि जाओं बिल्डर से पैसा मांग लों मै पैसा नहीं दूंगा। जिसके कारण दोनों में विवाद हुआ और धर्मेन्द्र मेवालाल निषाद, द्वारका मेवालाल निषाद,विकास बंजरगी निषाद, विशाल बजरंगी निषाद ने आपसी सांठगाठ कर इमारत में रहने वाले अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर नेगी को दमदाटी और गाली गलौज दिया। नेगी ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसकी जांच पुलिस हवलदार नाना रायते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट