भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त पद पर बालाराम जाधव की नियुक्ति

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त व कामगार कल्याण अधिकारी डाॅक्टर सुनिल नागेश भालेराव 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत्त होने के कारण प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त पद रिक्त हुआ था। उनके रिक्त पद पर वरिष्ठ लिपिक व करमुल्यांकन विभाग कार्यालय अधीक्षक बालाराम कोडू जाधव को संपूर्ण जबाबदारी देते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के आदेशानुसार उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड़ ने एक दिसम्बर जा.क्र. आस्थापना/ भिनिशमनपा/ 567/2021 परिपत्र जारी करते हुए उन्हें तत्काल सहायक आयुक्त प्रभाग समिति क्रमांक तीन की जिम्मेदारी संभालने के लिए आदेश जारी है। इसके साथ उक्त परिपत्र की एक प्रति मनपा के वर्तमान कौंसिल सहित अपने वरिष्ठ और संबंधित विभागों को भेजकर अवगत करवाया है। बतादें कि बालाराम जाधव एक ईमानदार छवि के अधिकारी व कोव्हिड काल के दरमियान अच्छे कामों के लिए जाने जाते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट