भिवंडी मनपा के वित्तीय लेन- देन का तीसरे पक्ष से ऑडिट करवाने की मांग - शिवसेना

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन में फैले व्यापक भष्ट्राचार के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस समस्या से भिवंडी मनपा प्रशासन को बाहर निकालने की आवश्यकता है। जिसके लिए मनपा के वित्तीय लेन- देन को तीसरे पक्ष से ऑडिट करवाने को लेकर भिवंडी शिवसेना के शहर सचिव महेन्द्र कुभारे ने पालक मंत्री एकनाथ शिंदे को लिखित पत्र देकर मांग की है।निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी मनपा में फैले व्यापक भष्ट्राचार के कारण वर्ष 2005 से आज तक वित्तीय लेनदेन का आंकड़े, सरकारी ऑडिट करने वाले आईआईटी अथवा किसी प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा ऑडिट किए जाने की आवश्यकता है। मनपा प्रशासन नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है वही पर सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधो ने भी नागरिकों को संतुष्ट नही कर सकें है। भिवंडी के विकास में दूरदर्शिता की कमी है। यही नहीं भिवंडी पालिका बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में घिरी हुई है जिसके कारण सड़क, पानी, प्रकाश, स्वास्थ्य जैसे सभी बुनियादी स्तरों पर व्यवस्था लगभग पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जिसके कारण पालिका के तीसरे पक्ष द्वारा ऑडिट करवाने की आवश्यकता है। इस प्रकार के मांग लेकर शिवसेना के शहर सचिव  महेन्द्र कुंभारे ने पालकमंत्री को पत्र देकर मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट