अस्पताल के वार्ड बॉय ने अस्पताल में किया चोरी, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के पायल सिनेमा हाल के समीप स्थित डाॅ. वाघमारे लाईफलाइन हॉस्पिटल में वार्ड वाॅय के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने हॉस्पिटल में लगे उपकरण चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में हॉस्पिटल में काम करने वाले व्यक्ति ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक डाॅ वाघमारे लाइफ लाईन हॉस्पिटल के आयसीसीयू वार्ड में राम प्रवेश दहारीराम कुमार (35) नामक युवक वार्ड वाॅय के रूप में काम करता था। 27 नवंबर के मध्य रात्रि के दरमियान हॉस्पिटल में लगे ई.सी.जी. मशीन, पोर्टेबल एक्सरे मशीन, रेडमी कंपनी के 09 प्राइम मोबाइल कुल 65 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने में हॉस्पिटल में काम करने वाले बुद्ध भुषण बलभीम वाघमारे ने भोईवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने भादंवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एस.घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट