आग लगने से पांच गोदाम जलकर राख, करोड़ों रुपये का कपड़ा जला

भिवंडी।। भिवंडी तालुका स्थित पूर्णा गाँव के द्रौपदी छाया गोदाम में बीती रात लगभग डेढ़ बजे अचानक आग लग गयी‌। देखते देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के और पांच गोदामों को अपने चपेट में ले लिया। इन गोदामों में रखा करोड़ों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया है। इस आगजनी की सूचना मिलने पर अग्निशमन की कई गाडियां घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू करने के लिए प्रयास शुरू किया।आज सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नारपोली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा शुरू किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट