
गरीब बेसहारा विकलांग युवक का यदुवंशी सेना समिति बना सहारा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2021
- 612 views
भिवंडी / मुंबई ।। मुंबई के कांदीवली लालजी पाडा स्थित हिल्डा कास्टलिनियो विद्यालय प्रांगण में यदुवंशी सेना समिति का तीसरा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । बतादें कि यदुवंशी सेना समिति के इस कार्यक्रम में बेसहारा विकलांग लालबहादुर यादव नामक युवक को सक्षम बनाने के लिए वजन मशीन वस्त्र व आर्थिक सहायता की गयी जिससे वह अपनी जीविका चला सके । कार्यक्रम में आये हुये विशेष अतिथियों का शाल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में यादव समाज ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष लालजी यादव , उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत यादव , उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , दिनेश यादव , सभाजीत यादव , रमाकांत यादव , फूलचंद यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। बिरहा गायक चंद्रजीत यादव व अमरजीत यादव ने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता यदुवंशी सेना समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर यादव के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रेम यादव , धीरज यादव , गोरख यादव , दिनेश यादव , नवदीप यादव , रामजी यादव , जय प्रकाश यादव , अवधेश यादव , मीडिया प्रभारी जितेन्द्र यादव , रमेश यादव (पहलवान), आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कर रहे यदुवंशी सेना समिति के संस्थापक सतीश यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर