हर्षोल्लाष से मनाया गया शिवसेना नेता प्रोफेसर डॉ दुर्गेश यादव का जन्मदिन

भिवंडी / मुंबई ।। शिवसेना के संगठक व पूर्वांचल विकास परिवार के संस्थापक/अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ दृर्गेश यादव का जन्मदिन मुंबई के गोरेगांव आरे कॉलोनी स्थित जिम्नेशियम एंड एक्टिविटी सेंटर हाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ गीत संगीत व प्रीति-भोज के साथ केक काटकर मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में वीर रस के बिरहा गायक चंद्रजीत यादव व सुष्मा पटेल ने अपने सुरीले गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर मुंबई महानगर समेत भिवंडी, नवी मुंबई, ठाणे आदि जगहों से उनके शुभचिंतक उन्हें साल पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दिए । उक्त अवसर पर शिवसेना नेता अमोल कीर्तिकर , धडक कामगार यूनियन के संस्थापक व वात्स मीडिया समूह के संपादक अभिजीत राणे  तबेला व्यवसायी कमलेश सिंह, मुंबई मनपा नगरसेवक कमलेश यादव , पूर्व नगरसेवक लालजी यादव, श्री कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डी एन यादव, फिल्म कलाकार सुरेश मिश्रा , सूरज लोक के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , डॉ शैलेश यादव , एम पी यादव , व्यवसायी आर डी यादव , बिरहा गायक अमरजीत यादव , बिरहा गायक संतोष यादव (पगड़ी वाले ), दिनेश यादव , बृजेश यादव , मानिकचंद यादव , धडक कामगार यूनियन के गोरेगांव अध्यक्ष झुल्लूर यादव, समाजसेवी लालजी यादव , यदुवंशी सेना समिति के संस्थापक सतीश यदुवंशी , समाजसेविका मंजू यादव , समाजसेविका मंजू गुप्ता ,श्री वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव , दयाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वांचल विकास परिवार के महासचिव सभाजीत यादव तथा झुल्लुर यादव का विशेष योगदान रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट