लाॅजिंग रेसीडेंसी बंद करवाने के लिए ग्रामीणों की भूख हड़ताल

भिवंडी।। भिवंडी - कल्याण सड़क मार्ग के कोनगांव ग्राम पंचायत सीमा स्थित प्रिझम लाॅजिंग रेसीडेंसी को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने स्थानीय आरपीआई ( सेक्युलर) पार्टी के तालुका सचिव जितेन्द्र जाधव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरु किया है। ग्रामीणों का आरोप है इस लाॅजिंग रेसीडेंसी में अवैध धंधे हो रहे है।इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन व अन्य सरकारी कार्यालयों ने लाॅज चलाने के लिए अनुमति भी नहीं दी गयी है। इस लाॅज के पास स्थित आठगांव स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। बतादें कि जितेन्द्र जाधव सहित राजू म्हात्रे, दीपक मुकदम, भगवान भोईर, सुनील म्हात्रे, सुरेखा गायकवाड़, वैशाली जाधव, अश्विनी मेस्त्री आदि दर्जनों ग्रामीण इस आंदोलन में सहभाग लिये है। स्थानीय शासन व प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की अनुमति बिना चालू इस लाॅजिंग के संरक्षण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जितेन्द्र जाधव ने की है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन ने इस इमारत को टैक्स भी लागू नहीं किया है और सर्व सहमति से लाॅजिंग बंद करने के लिए ग्राम पंचायत का ठराव पास होने के बावजूद शासन व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई होत नही देख चिंता व्यक्त किया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जब तक लाॅजिंग बंद नहीं किया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा। समाचार लिखने तक अनशन जारी था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट