
सेल्फी के चक्कर में गिरकर 13 वर्षीय युवक की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2021
- 714 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके के पिरानी पाडा में हिना मार्केट की दूसरी मंजिल की छत से मोबाइल फोन से सेल्फी खींचने के समय गिरकर 13 वर्षीय युवक की मौत होने की घटना घटित हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानिकों ने घायल अवस्था में युवक को उपचार हेतु स्वं.इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार मृतक युवक मोहम्मद उबैद शेख (13) पिरानी पाड़ा में रहता था। इसी परिसर के हिना मार्केट की दो मंजिला इमारत मनपा प्रशासन ने अवैध घोषित कर तोड़ देने के लिए इमारत के मालिक व बिल्डर को नोटिस जारी किया है। किन्तु मालिक व बिल्डर ने इमारत को नहीं तोड़ा। जिसके कारण मनपा प्रशासन ने उक्त इमारत के कुछ हिस्सा तोड़ दिया था। इसी खंडहर इमारत की छत पर चढ़कर उबैद शेख मोबाइल से सेल्फी खींच रहा था। इसी दरमियान वह अचानक जमीन पर गिर पडा। जमीन पर गिरने के कारण उसके सिर पर चोटें लगी और खून बहने लगा। जिसे स्थानिकों ने उपचार के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। किन्तु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर