
युवक ने की गले में फंदा लगाकर आत्महत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2018
- 472 views
भिवंडी शहर के कामतघर,ताडाली क्षेत्र एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज बहादूर गौतम (१८) नामक युवक ने अज्ञात कारणवश अपने घर में ही छत के हुक में साडी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।उक्त आत्ममहत्या की की जानकारी मृतक के भाई विजय गौतम ने शहर पुलिस स्टेशन को दी।सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएम उप जिला अस्पताल में भेज दिया तथा आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस हवालदार डी.आर .वारंगडे कर रहे हैं।
रिपोर्टर