लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का मशरुका बरामद करने में मिली सफलता

जीरापुर /राजगढ़ ।। थाना जीरापुर क्षेत्रातंर्गत  मोटरसाईकिल पर सबार अज्ञात 3 बदमाशों ने अलग अलग स्थानों से लूट की घटना को अंजाम देकर एम.पी.ई.बी कर्मचारी इंद्रसिंह भील के हाथ से उसका रेडमी नोट 7 प्रो कंपनी का मोबाईल कीमती 14,000 रुपये, लोकेश गुप्ता निवासी गोकुलधाम कालोनी जीरापुर का एक वीवो V9  मोबाईल कीमती 23,000 रुपये एवं मनीषा सेन निवासी खरला मोहल्ला जीरापुर का एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 10,990 रुपये को छीनकर भाग गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 514/21 धारा 392 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कप्तान राजगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनकामना प्रसाद व एस.डी.ओ.पी. महोदय खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्ड़ी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंडेलिया को लूट की घटना घटित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने उनि. मंगलसिंह राठौर के नेतृत्व में आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया एवं आसपास के गाँवों में आरोपीगणों की तलाश शुरु की गई तभी उनि. मंगलसिंह राठौर को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसने ब्राउन कलर की जैकेट, गहरे नीले रंग की पैंट तथा चैक्स वाली शर्ट पहनी है ग्राम झाड़मऊ में एक मोबाईल बेचने की फिराक में विभिन्न दुकानों पर घूम रहा है जो चोरी का हो सकता है  सूचना विश्वसनीय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम झाड़मऊ पहुँचा जहां चौक पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आनंद  सिसौदिया उम्र 28 साल निवासी बांसखेड़ी का होना बताया जिसे  अभिरक्षा में लेकर झाड़मऊ चौक मे स्थित देवनारायण मंदिर परिसर मे ले जाकर संदेही आनंद से भागने का कारण पूछा तथा उसके पास के मोबाईल जिसे वह बैचने के लिये बाजार मे घूम रहा था उसके बारे में पूछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा बारीकी से पूछताछ करने पर संदेही आनंद ने बताया कि उसके द्वारा वीवो कम्पनी का मोबाईल अपने साथियों राहुल  वर्मा निवासी कवलसीखेड़ा व सुरेश गोस्वामी निवासी धतरावदा के साथ मिलकर दिनांक 28.12.2021 की शाम को राहुल वर्मा की मोटरसाइकिल से जाकर जीरापुर में बाबा गार्डन के पास से एक व्यक्ति से छीनना तथा इसके अलावा उन तीनों ने विजय कान्वेंट स्कूल के पास वाले रोड़ पर से एक लड़की के हाथ से भी एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल छीनकर भागना, तथा एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल मूँदड़ा कालोनी में एक व्यक्ति से छीनकर भागना स्वीकार किया, आरोपी आनंद से मिले मोबाईल को लेकर उसका आईएमईआई नम्बर चैक किया गया जो 868494030290932, 868494030290924 था जो कि थाना हाजा के अपराध क्र. 514/21 धारा 392 भादवि का मशरुका होने से  एक सुनहरे काले रंग का वीवो कम्पनी का V-9 मोबाईल को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी आनंद  सिसौदिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम बांसखेड़ी को गिरफ्तार किया गया घटना में शामिल उसके साथी  राहुल  वर्मा निवासी कवलसीखेड़ा थाना माचलपुर को दविश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया तथा आरोपी राहुल वर्मा से एक काले नीले रंग का रेडमी कम्पनी का नोट 7 प्रो मोबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की काले-ग्रे रंग की हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका इंजन नम्बर HA10ECB9D00763 व चैचिस नम्बर MBLHA10EUB9D00666  को जप्त किया गया । घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेश गोस्वामी निवासी धतरावदा का फरार है जिसकी तलाश की जा रही है एवं शीघ्र ही फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा आरोपी से घटना में प्रयुक्त जप्तशुदा मोटरसाईकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा राजस्थान से चोरी करना स्वीकार किया है  जिसके संबंध में राजस्थान से जप्तशुदा वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड़ प्राप्त किया गया है एवं पूछताछ की जा रही है जिनके अन्य जिलों व सीमावर्ती राज्य राजस्थान में और भी संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल होने की आशंका है ।   

नाम गिरफ्तार आरोपी  -

   1. आनंद सिसौदिया उम्र 28 साल निवासी बांसखेड़ी थाना जीरापुर 

   2. राहुल वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम कवलसीखेड़ा थाना माचलपुर


फरार आरोपी - 

1 . सुरेश गोस्वामी निवासी ग्राम धतरावदा थाना जीरापुर 

जप्त शुदा मसरुका – रेडमी नोट 7 प्रो कंपनी का मोबाईल कीमती 14,000 रुपये,एक वीवो V9  मोबाईल कीमती 23,000 रुपये एक बिना नम्बर की काले ग्रे रंग की हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका इंजन नम्बर HA10ECB9D00763 व चैचिस नम्बर MBLHA10EUB9D00666 कीमती 40,000 रुपये कुल मशरुका 77,000 रुपये जीरापुर पुलिस टीम को पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) ने ₹10,000/- रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंड़ेलिया, उनि. मंगलसिंह राठौर,  प्रआर. 675 राजेन्द्र बैरागी, आर. 1030 सुनील, आर. 716 रवि, आर. 967 त्रिलोक, आर. 234 विक्रमसिंह, आर. 974 गोविन्द, आर. 542 दुलीचंद की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट