पुरानी रंजिश के कारण मारपीट। एक जख्मी।

भिवंडी।।शहर के शांतिनगर परिसर के हलीम नगर में पुरानी रंजिश के कारण एक बीम भरने वाले मजदूर पर चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है। इस हमले में मोहम्मद यासीन बदुद्दीन अंसारी (30) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही पर शांतिनगर पुलिस ने घायल यासीन की शिकायत पर इसी परिसर में रहने वाले इरफान, इम्रान, अशफाक,शाबिर के खिलाफ भादवि की धारा 307,324,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट