भाजपा ने कोरोना नियमों के साथ स्कूल कॉलेज शुरू करने की किया मांग

भिवंडी।। भिवंडी में कोरोना के कारण बंद किये गये स्कूल कालेज को तुरंत खोलने की मांग को लेकर भिवंडी शहर भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भिवंडी पंचायत कार्यालय के सामने भाजपा पदाधिकारियों ने आन्दोलन किया। इस अवसर पर एडवोकेट हर्षल पाटिल, राजू गाजेगी,महिदीप चौहान,ममता परमाणी, सत्यशिला जाधव,राजू चौगुले,राजेन्द्र वासम, भारत भाटी, मारूती देशमुख, नंदन गुप्ता आदि व शिक्षक व स्कूल संचालक मौजूद थे। भाजपा भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि दो वर्षों से लगातार कोरोना के कारण विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनकी पढ़ाई अधर में लटकी हुई है। राज्य में तीसरी लहर आने बाद आघाडी सरकार ने एक बार फिर स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है। स्कूल कॉलेजों में तीसरी लहर रोकने के लिए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा था। वर्तमान राज्य सरकार ने होटल, बार, माॅल सिनेमा हाल आदि को शुरू रखा है। किन्तु स्कूल कॉलेज को बंद रख कर विद्यार्थियों का भविष्य जानबूझकर कर सरकार नुकसान कर रही है। वही पर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने शासन ने मांग किया है कि राज्य सरकार तत्काल स्कूल कॉलेज शुरू करें अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। इसके साथ ही पंचायत समिति के गट शिक्षण अधिकारी नीलम पाटिल को निवेदन सौपा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट