भिवंडी पालिका का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शुरू की तालाब की सफाई

भिवंडी।।भिवंडी पालिका द्वारा वाराला तालाब की सफाई में लापरवाही बरतने के कारण आज फेना पाडा व कामतघर गांव के ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर सफाई अभियान की शुरूआत की है। बतादें कि इस तालाब में गंदगी के कारण पानी प्रदूषित होकर हरा हो गया है। जिसके कारण पानी से बदबू आ रही है। इसी तालाब से कुछ हिस्सों में पालिका प्रशासन द्वारा नागरिकों को पीने का पानी सप्लाई की जाती है। किन्तु इसके रखरखाव में पालिका प्रशासन पूरी तरह से विफल रही है। वही पर पालिका के नगरसेवक व पूर्व उप महापौर मनोज काटेकर मे दस दिन पूर्व पालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख को पत्र लिखकर इस तालाब को कामतघर गांव के ग्रामीणों को हस्तांतरण कर देने की मांग की थी। स्थानीय नगरसेवक मनोज काटेकर के नेतृत्व में ग्रामीण ने आज इस तालाब में उतर कर  तालाब में फैली हरी चादर की सफाई करना शुरू कर दिया है। इसके साथ कई टन कचरा इस तालाब से आज बाहर निकाला है। आश्चर्य की बात है कि इस तालाब के प्रदूषित पानी को लेकर अनेक शिकायतें आने के बाद पानी पुरवठा विभाग के उप अभियंता संदीप पटनावर ने दो पोकलन मशीन को भाड़े लाकर तालाब को स्वच्छ करने के लिए आश्वासन दिया था। किन्तु आश्वासन के बाद भी सफाई अभियान में पानी पुरवठा विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वही पर दर्जनो युवकों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट