आरपीआई (सेक्युलर ) पार्टी के भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष बनें अबुलैस अंसारी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में पत्रकारिता सहित विभिन्न सामाजिक कार्यो में अग्रसर अबुलैस अब्दुल हई अंसारी को, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया ( सेक्युलर) पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव एडवोकेट किरण डी.चन्ने ने भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। अबुलैस अंसारी को नियुक्ति पत्र भिवंडी कार्यालय में दिया गया है। इस अवसर पर नव नियुक्ति अध्यक्ष के दर्जनों समर्थक उपस्थित थे। बतादें कि अबुलैस अंसारी भिवंडी शहर में पत्रकारिता के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते है। गरीब बच्चों में शिक्षा हेतु शासन व प्रशासन से अनेक लड़ाईयां लड़ी और विद्यार्थियों व अभिभावकों को न्याय दिलवाया। शहर के अल्पसंख्यक समाज में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।अबुलैस अंसारी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। उस विश्वास को कायम रखते हुए पार्टी में नयें कार्यकर्ताओं को जोड़ने सहित पार्टी हित में सदैव काम करूंगा। जिस तरह शहर के प्रत्येक विषयों पर काम करता आ रहा हूं ठीक उसी तरह आगे भी कार्य जारी रखूगा। शहर के नागरिकों की जो भी समस्या होगी उसके निदान हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लूगा। समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने का काम करूंगा। वही पर उपस्थित समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट