
ओला कार छीनकर भागे नाबालिक चोर को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2022
- 734 views
भिवंडी।। भिवंडी कोन गांव पुलिस थाना के पिंपलास फाटा के सामने कल्याण हाइवे पर कल रात्रि के दरमियान एक ओला कार चालक से जबरन उसकी कार छिन कर फरार होने वाले आरोपी को कोनगांव पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पर छीनी गई कार व ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नवीं मुंबई निवासी नितीन देवु पडवल की स्विफ्ट ओला कार ठाणे से कल्याण जाने के लिए एक प्रवासी ने कल रात्रि साढ़े तीन बजे के दरमियान बुक करवाया। उस प्रवासी ने कल्याण जाते समय मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित पिंपलास फाटा के पास लघु शंका करने के बहाने से कार रुकवाया। इस दरमियान ड्राइवर भी लघुशंका करने के लिए उतरा था। इसका फायदा उठाते हुए प्रवासी ने ड्राइवर को जोर से धक्का मार कर गड्ढों में गिराकर ओला कार लेकर फरार हो गया था। कार ड्राइवर की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले के मार्गदर्शन में तांत्रिक पद्धति से जांच करते हुए नाबालिग आरोपी को कार सहित खारेगांव सर्कल कलवा से कोन गांव की पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट कर रहे है।
रिपोर्टर