शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई तीन चोरियों में चोरों ने उड़ाया लाखों रुपये का माल‌

भिवंडी।। भिवंडी शहर में आऐ दिन चोरियां होने से नागरिकों में भय व्याप्त है। वही पर चोर बेख़ौफ होकर किसी ना किसी इलाकों में चोरी की घटनाओं को निरंतर अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में अशोक नगर निवासी विक्रम दैवान डोईफोर्ड (31) की नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत वलपाडा गांव, नाईक अपार्टमेंट के गाला तीन में स्वरीत बियर शॉप की दुकान है। 10 से 11 फरवरी मध्यरात्रि के दरमियान अज्ञात चोर ने दुकान के सीमेंट पतरे तोड़ कर दुकान में रखे 28 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया है। दुकान मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आ.आवारे कर रहे है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत चोरी की दो घटनाएं घटित हुई है। पहली घटना आग्रा रोड़ के गोपाल नगर स्थित सिटीझोन मोबाइल शाॅप का शटर व लोहे की जाली तोड़ कर अज्ञात चोर ने दुकान में रखा 1,63,900 रुपये कीमत के कुल 30 मोबाइल चोरी कर लिया है। दुकान के मालिक सुरेश रतनलाल जैन ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल कर रहे है इसी तरह पिरानीपाडा निवासी पॉवरलूम व्यवसायी मुश्ताक अहमद हकीकुल्ला खान के बंद पॉवर लूम में खोलकर रखा 17 इलेक्ट्रिक मोटर भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। कारखाना मालिक खान ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 20,400 रुपये कीमत की इलेक्ट्रिक मोटर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक शेलके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट