दो ठगबाजों ने महिला से की ठगबाजी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में ठगबाजों ने आऐ दिन बुजुर्ग महिलाओं व व्यक्तियों के शथ ठगी करने की घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में दो ठगबाजों मे मुख्य मार्केट में स्थित ठक्कर स्वीट समाने दोपहर 2 बजे सब्जी बेंचकर वापस जा रही बोरीवली कुक्से निवासी सुनिता नामदेव देसले (55) को दो अनजान व्यक्तियों ने रोककर कहा कि मेरे सेठ दान कर रहे हैं। तुमको भी दान मिलेगा इसके लिए आपको गरीब दिखना पड़ेगा। आप सोने के आभूषण उतार को प्लास्टिक की थैली में रख लें। उक्त महिला ने व्यक्ति के कहने पर कान, नाक, व गले से सोने का आभूषण उतार कर प्लास्टिक की थैली में रख लिया। किन्तु दोनों ठगबाजों ने हाथ की सफाई से थैली से सोने का आभूषण निकाल लिया। महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपने आप को ठगा जाने का अहसास हुआ इस घटना की शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 420,406,34 के तहत मामाल दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एच. पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट