भिवंडी शहर महानगर पालिका ने बालशास्त्री जांभेकर का जन्मदिन मनाकर किया नमन

भिवंडी।। मराठी भाषा में पहली बार प्रकाशित दर्पण समाचार पत्र के जनक और विद्धान बालशास्त्री जांभेकर का जन्मदिन मनाने के लिए शासन ने निर्णय लेने के बाद, रविवार सुबह 20 फरवरी को उनके 210 वें जन्मदिन के अवसर पर महानगर पालिका मुख्यालय में आयुक्त सुधाकर देशमुख नेबालशास्त्री जांभेकर के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर पत्रकार संजय भोईर ने बाळशास्त्री जांभेकर के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, दिलीप खाने, फैसल तातली, मार्केट विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर, बीट निरीक्षक दिलीप माली, कर निरीक्षक गणेश कामर्णी, लिपिक आदेश जाधव, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले और पत्रकार संतोष चव्हाण, महेन्द्र सरोज, मोनिश गायकवाड़, अभिजीत हिरें आदि मनपा कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट