भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका ने बिना टैक्स बढा़ऐ 822 करोड़ 43 लाख 32 हजार रुपये का किया बजट पेश

100 एमएलडी जलापूर्ति योजना और शहर के समग्र विकास को प्राथमिकता देने का प्रयास -- आयुक्त सुधाकर देशमुख


भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने वर्ष 2021 -22 के 820 करोड़ 32 लाख 87 हजार रुपये के सुधारित बजट में 2022 - 2023 के आर्थिक वर्ष में 12 लाख 42 हजार रुपये बकाया बताते हुए 822 करोड़ 43 लाख 32 हजार रुपये का बजट मंजूरी के लिए आज मंगलवार को स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे को सुपुर्द किया है। इस विशेष सभा में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ,मुख्य लेखाधिकारी किरण तायडे व स्थायी समिती सदस्य प्रशांत लाड , हलीम अन्सारी, डॉ जुबेर अंसारी व महानगर पालिका के अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त ने बजट सादर करने के बाद पत्रकार परिषद का आयोजन किया और कहा कि बजट एक वस्तुनिष्ठ अनुमान पत्र है और आय और व्यय को मिलाकर यह काम में सामंजस्य लाएगा और वास्तविक आय वृद्धि पर जोर देगा.
    उल्लेखनीय है कि अगले कुछ महीनों में महानगर पालिका चुनाव होने वाला है। इसलिए प्रशासन ने इस बजट में टैक्स या टैरिफ में किसी तरह की बढ़ोतरी का सुझाव नहीं दिया है। शहर में पिछले कई वर्षों से अधूरी सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना को पूरा करने के उद्देश्य से बजट पेश किया गया है। भले ही इस बजट में करों में कोई करो में वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन का जोर महानगर पालिका के विभागों के संपूर्ण प्रबंधन को कंप्यूटरीकृत करने और वास्तविक आय अर्जित करने पर रहेगा। वित्तीय बाधाओं के कारण भिवंडी महानगर पालिका के पास अपना आय का स्रोत नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा धन उपलब्ध कराया जा रहा है।  जिससे ही शहर के विकास कार्य पूरे किये जा रहे है।पालिका प्रशासन इसे दूर करने के लिए प्रयास करेगा‌। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट