सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस नाइट हाई स्कूल के छात्रों ने वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

भिवंडी।। सरस्वती हिंदी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाई स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह व मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ सर्वेश संस्कृतिक हॉल डोंबिवली में संपन्न किया गया। बतादें कि बाल विकास शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सरस्वती हिंदी विद्यालय और राजन सिंधी नाइट हाई स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा श्री आशाराम बापू आश्रम व श्री योग वेदांत सेवा समिति के संजय भाई एवं वागवे सर के मार्गदर्शन में मातृ-पित्र पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर अपनी प्रतिभा का सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों अभिभावकों के साथ आए हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बाल विकास प्रसारक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रसाद कनौजिया उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव, उत्तर यादव युवा संघ के महासचिव विजय बहादुर यादव, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, रविंद्रनाथ यादव, प्रकाशचंद यादव, समाज सेवक डॉक्टर आर के यादव, प्रदीप गोर, शशिकांत सुरेश महात्रे, शिक्षिका उर्मिला यादव, अखिल भारतीय अहिर महासभा के रा.महासचिव चौधरी गया प्रसाद यादव, माता प्रसाद शर्मा, संदीप सिंह, कमल पांडे, दीपेश त्रिपाठी, झुल्लुर यादव, हरीश यादव, कृष्ण कुमार यादव, जामवंत यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत द्वारिका प्रसाद यादव ने किया।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन जे. सरोज यादव ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में सभाजीत यादव के साथ उनके सहयोगी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट