कश्मीर फाइल फिल्म शुरू करने को लेकर भिवंडी में हिंदू समर्थक कार्यकर्ता उत्तेजक

भिवंडी।। फिल्म 'कश्मीर फाइल', जो कश्मीर में आतंकवाद और कश्मीर व जम्मू घाटी की गंभीर तस्वीर और वहां हो रहे अमानवीय अत्याचारों की गंभीर वास्तविकता को चित्रित करती है। इस फिल्म की सभी क्षेत्रों से सराहना की जा रही है। भिवंडी के हसीन पीवीआर सिनेमा हाल में चल रही फिल्म 'कश्मीर फाइल' पिछले दो दिनों से बंद थी। आज जब इस बात की जानकारी बीजेपी और हिंदू समर्थक संगठनों के पदाधिकारियों को मिली तो बीजेपी अध्यक्ष संतोष शेट्टी, आरएसएस के पदाधिकारी राजेश कुंटे, एडवोकेट प्रबोध जयवंत, प्रेक्षित जयवंत, बजरंग दल के दादा गोसावी और कई अन्य कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल का घेराव किया और फिल्म को पुनः शुरू करने की मांग की। जब इसकी जानकारी स्थानिक निजामपुर पुलिस थाना को मिली तो आनन फानन में पहुंचकर मामला शांत करवाया। हालांकि आज का शो तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था, लेकिन सिनेमा प्रबंधन ने कल से कश्मीर फाइल फिल्म को नियमित रूप से रिलीज करने का वादा किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट