भिवंडी मनपा मुख्यालय में मनाया गया शहीद दिवस

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे ने शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी, उपायुक्त (कर) दीपक जिझाड, मुख्य लेखा परीक्षक श्रीकांत अनारसे, मुख्य लेखा वित्त अधिकारी किरण तायड़े, नगर रचनाकार अनिल येलमाने, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, स्वास्थ्य विभाग की सहायक आयुक्त प्रीति गाड़े, प्रणाली घोंगे, प्रभाग समिति क्रमांक -5 के सहायक आयुक्त सुनील भोईर, कर मूल्यांकन विभाग प्रमुख सुधीर गुरव, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, मार्केट विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर, अग्निशमन विभाग प्रमुख राजेश पवार सहित अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट