6 लाख रुपये का कच्चा कपड़ा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2022
- 783 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर पॉवर लूम मशीन से कच्चा कपड़ा तैयार किया जाता है। यही से अन्य शहरों में तैयार कच्चे कपड़े की डिलीवरी की जाती है। ऐसे ही एक ट्रांसपोर्ट में डिलीवरी के लिए रखा गया भारी मात्रा में कच्चा कपड़ा को ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले व्यक्ति ने चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले मोहम्मद वसीम मोहम्मद हसन डुंगा (29) के ऊपर कपड़ा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गोपाल नगर स्थित भारत विजय ट्रांसपोर्ट में लगभग 6 लाख रुपये का कच्चा कपड़ा गुजरात राज्य स्थित अहमदाबाद शहर में भेजने के लिए रखा गया था। किन्तु इसी ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले मोहम्मद वसीम मोहम्मद हसन डुंगा ने 14 अप्रेल रात्रि के दरमियान चोरी कर लिया। है। जिसको कारण ट्रांसपोर्ट के मालिक धीरज लक्ष्मण दास गुरनानी को भारी नुकसान हुआ है। इस प्रकार की शिकायत ट्रांसपोर्ट के मैनेजर गणेश रामगोपाल माहेश्वरी ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी आगे जांच पुलिस उपनिरीक्षक आर. व्ही. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर