सड़क दुर्घटना में दो की मौंत

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पारोल रोड़ पर एक अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके कारण एक महिला व पुरुष की जगह पर मौत होने की घटना घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के भुईशेत गांव के रहने वाले शशिकांत शिंदे मुंबई की तरफ जा रहे थे। इसी रास्ते पर पड़ने वाले गांव की रहने वाली जयवंती जयराम सालकर फुल के गजरे बेचने के लिए भिवंडी जा रही थी। जिसे शिंदे ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर परोल रोड़ से होते हुए भिवंडी की तरफ जा रहे थे। लाखीवली गांव के नजदीक जांभूल पाडा के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है।इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भिवंडी तालुका पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों का शव पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया है। इसके आलावा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट