
साईभजन संध्या व साईभंडारा का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 27, 2022
- 633 views
भिवंडी।। भिवंडी के रहनाल गांव के गुप्ता कंपाउड में पिछले 12 वर्षों से लगातार हर साल की तरह इस साल भी श्री साई मित्र मंडल ने साईभजन व साईभंडारा, सत्यनारायण पुजा, महाप्रसाद का आयोजन किया।जिसमें बढ़ चढ़कर लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंडल के अध्यक्ष मंगेश यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत भोई व मंडल के कार्यकर्ता व साई भक्तों का कार्य सराहनीय रहा। मंडल के अध्यक्ष मंगेश यादव ने बताया कि साई की कृपा पाने के लिए पूजन के समय उनके 11 अनमोल वचनों को पढ़ा जाता है। मान्यता है कि साई बाबा के इन अनमोल वचनों को अपनाकर भक्त अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते है। साई बाबा अजर अमर है, जो सच्चे दिल से साईं का ध्यान करता है, बाबा हर मुसीबत में उसका साथ देते है। इस मौके पर नगरसेवक श्याम अग्रवाल, ग्रा.प. सरपंच राजेंद्र मढवी, जिल्हा परिषद सदस्य राजेंद्र भोईर, भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष प्रताप पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णगोपाल सिंह ठाकुर, महासचिव प्रेमनारायण राय, महासचिव राजु गाजेंगी, महासचिव महिदीप चौहान, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजु चौघुले, प्रसिद्धी प्रमुख पी.डी.यादव आदि समाजसेवक उपस्थित थे।
रिपोर्टर