भंगार दुकानदार पर चाकू से हमला

भिवंडी ।। भिवंडी के सुभाष नगर में रहने वाले एक भंगार विक्रेता पर तीन लोगों ने मिलकर धारदार चाकू जैसे हथियार से हमला कर घायल करने की घटना हुई है। पुलिस ने भंगार विक्रेता मुद्दसिर अन्वर हुसैन खान की शिकायत पर इसी परिसर के रहने वाले सोहेल शेख, नसीम शेख और सलीम शेख के खिलाफ भादंवि की धारा 324,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल शाम सात बजे के दरमियान, महाकाली की चाल सुभाष नगर में रहने वाले मुद्दसिर अन्वर हुसैन खान व उनकी बहन सायना शेख के बीच पानी को लेकर झगड़ा हो रहा था इसी दरमियान सोहेल, नसीम और सलीम ने धारदार चाकू जैसे हथियार से हमला कर दिया। जिसमें मुद्दसिर गंभीर रुप से जख्मी हुआ हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट