भिवंडी के नागरिकों के लिए टोरेंट पावर द्वारा दावत-ए-इफ्तार।

भिवंडी।। माहे रमजान के आखिरी सप्ताह में गुरूवार को भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के नागरिकों के घरों व कारखानों तक बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बालाजी बैंक्वेट हॉल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर के लगभग 250 नामचीन हस्तियों ने उपस्थित होकर एक साथ इफ्तार किया। वही पर टोरेंट पावर कंपनी द्वारा नमाज़ पढ़ने की भी व्यवस्था की गयी थी। इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से ठाणे जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग प्रशांत ढोले, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग सुनील वाडके, भिवंडी पुलिस थाना के सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, भिवंडी महानगर पालिका के अधिकारी, मीडिया के विभिन्न लोग, प्रसिद्ध राजनीतिक हस्तियां, विभिन्न पावर लूम एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ टोरेंट के वरिष्ठ अधिकारी जगदीश चेलारमानी, जीवन क्लर्क, स्नेहल देसाई, अरुण राव, सुधीर देशमुख, चेतन बडियानी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती हुजैफा ने उपस्थित अतिथियों को रमजान और इफ्तार का महत्व समझाया। अतिथियों ने टोरेंट पावर की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के नागरिकों के बीच सहयोग, शांति और सद्भाव में मदद मिलती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट