
किसानों की जमीन हड़पने वाला देता है फर्जी केस में फसाने की धमकी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2022
- 633 views
भिवंडी।। भिवंडी पिंपलास गांव के किसानों की खेती की जमीन को हड़प्प कर जबरन अवैध बांधकाम करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके विरोध में किसानों ने भिवंडी प्रांत अधिकारी, तहसीलदार, तलाठी सजा सहित स्थानीय कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर न्याय की मांग की है। निवेदन पत्र के अनुसार पिंपलास गांव के रहने वाले गुरूनाथ विठठू म्हस्के व उनके परिजनों की खेती की जमीन पिंपलनेर गांव के सर्वे नं.103/17,105/2 तथा पिंपलास गांव के सर्वे नं. 66/3,67/1,68/1, 62/2,68/3,68/4 में लगभग 14 से 15 एकड़ जमीन है इस जमीन पर आम,जामुन,करैदा, बेल आदि के पेड़ थे। जिन्हें भूमाफियों ने जेसीबी से जबरन काट दिया और जमीन हड़पना चाहते है। भूमाफियों ने किसानों को जमीन पर आने से भी मना करते है। किसानों द्वारा इसका विरोध करने पर किसानों ही फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते है। जिसे तंग आकर किसानों ने स्थानीय भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी जमीन को वापस दिलाने की मांग शासन व प्रशासन के अधिकारियों से की है। निवेदन पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि भूमि वर्ल्ड कंपनी के मालिक प्रकाश नानजी पटेल व उनके सहयोगी भी इसमें शामिल हैं।
रिपोर्टर