नझराना चौक के पास चालू मटका जुआर अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई।

भिवंडी।।भिवंडी के निजामपुरा पुलिस ने शिवाजी चौक के पास स्थित नजराना चौक सिनेमा हाल के सामने, लासी साइकिल मार्ट के पीछे चल रहे अवैध मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर मटका जुआर खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही इनके पास‌ से 820 नकद व मटका जुआर के साहित्य भी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक हुसैन युसुफ पठान और साबीर कादीर खान कल बुधवार को रात 8 बजे के दौरान लासी साइकिल मार्ट के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मटका जुआर खेल रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त जगह पर  छापेमारी कार्रवाई कर पठान व खान को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर दोनों के खिलाफ पुलिस सिपाही इब्राहिम शगीर शेख की शिकायत पर महाराष्ट्र जुगार कायदा 1887 के कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार एस.बी.गायकवाड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट