
16 लाख रुपये कीमत का नकली पाउडर जब्त।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2022
- 484 views
भिवंडी।।भिवंडी के नारपोली पुलिस ने कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर श्री कृष्णा वेअर हाउस के सामने खड़ी एक ट्रक से 16 लाख रूपये कीमत का नकली पाउडर जब्त किया है। वही पर नकली पाउडर ले जा रहे आकाश महेश मोदी, हरी भाऊ बी. चौराट व ट्रक ड्राइवर मोहम्मद सलीम मोहम्मद युनुस के खिलाफ भादंवि की धारा 420,465,34 व कापी राइटर्स अॅक्ट कलम 63, ट्रेड मार्क अधिनियम 103,104 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में अभी तक ट्रक ड्राइवर मोहम्मद समीम मोहम्मद युनुस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कंपनी में काम करने वाले संजीव कुमार रघुवीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी Gold ripe international pvt.Ltd कंपनी में बना ripe Ethylene Ripener, Unsaturated powder नामक पाउडर का नकली ब्रांड व पाउडर बनाकर बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है इस माल के बाॅक्स पर कंपनी के ट्रेडमार्क व लोबों भी इस्तेमाल किया गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त सभी के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने माल जब्त कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कर रहे है।
रिपोर्टर