
अटलांटा इडेन वर्ल्ड हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले 15 लोगों के खिलाफ एसटी/ एसी अक्ट नुसार मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2022
- 633 views
भिवंडी।। भिवंडी के भादवड़ गांव में स्थित अटलांटा इडेन वर्ल्ड को.ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग में रहने वाले एक अनुसूचित जाति व जमाती के परिवार पर जाति सूचक अपमान करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।पुलिस ने इस सोसाइटी में रहने वाले चार नामजद तथा अन्य 11 लोगों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाती जमाती अत्याचार प्रतिबंध अधिनियम 1989( 2015) के कलम 3(1)( पी)(क्यु)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक इसी सोसाइटी में रहने तेजस कृष्णा वरठा, इनके भाई हर्षल,कुणाल, इनकी माता और श्रीमति पलक मोरे, अर्नव मोरे, स्वरा शेलार सोसाइटी के सामने लगे बेंच व कुर्सी पर बैठे थे। इसी दरमियान इसी सोसाइटी में रहने वाले श्रीमति शिखा ठाकुर घूमते हुए आई और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम लोग सोसाइटी के सामने आकर बैठ जाते हो तुम्हें शर्म नहीं आती क्या। वही पर इनके रूम की सोसाइटी वालों ने पानी बंद कर दिया था.जिसके बारे में पूछने पर प्रकाश पुजारी नामक व्यक्ति ने कहा कि तुम जिस जाति के हो उसी जाति के तहत रहों वरना तुम्हारे बाप को नौकरी से निकलवा दूगा। इस प्रकार की धमकी दी। इसी तरह अन्य लोगों ने बार बार जाति संबंधी वक्तव्य कर परेशान किया करते थे। जिसके कारण तेजस कृष्णा वरठा ने सोसाइटी में रहने वाले प्रकाश पुजारी, पंकज झा,श्रीमति शिखा ठाकुर, श्रीमति मेघना पाटिल इनका साथ देने वाले अन्य 10 से 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जांच भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे है।
रिपोर्टर