मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत खड़क रोड़, कांदा बटाटा में अवैध रुप से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर पुलिस ने छापामार कर जुआर खेला रहे दो राइटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। वही इनके पास से 460 रुपये कीमत के जुआर लिखने वाले साहित्य को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि खडक रोड़ पर स्थित कांदा बटाटा मार्केट में बड़े पैमाने पर मटका जुआर शुरू है। पुलिस ने उक्त जुआर अड्डे पर छापामार कर मटका जुआर खेला रहे राजू महबूब शेख व रमेश पुष्पस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नाइक रविंद उत्तम इंपाल की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुंबई जुआर कायदा 1887 के कलम 12 अ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बतादें इसी पुलिस थाना अंर्तगत शिवाजी चौक लासी साइकिल के पीछे, नदीनाका सब्जी मार्केट, व वंजारपट्टी नाका उड़ान पुल के नीचे रोज मटका जुआर की बाजार लगती है। किन्तु इन अवैध धंधो की जानकारी होने के बावजूद पुलिस आज तक जुआर के अड्डे बंद करवाने में असफल रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट