
सारे गामा की फ़ायनलिस्ट “रीमा गिरकर” पहेली बार मंच पर “लता मंगेशकर” की भूमिका में नाटक “मेरी आवाज़ ही पहचान है” में
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2022
- 942 views
भिवंडी / मुंबई ।। आइडिया मुंबई और ऋचा एंटर्टेन्मेंट्स हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक और लिम्का बुक ओफ़ रेकोर्ड के विजेता मुजीब खान की निर्देशन में क़ाज़ी मुश्ताक़ अहमद का लिखा नाटक “मेरी आवाज़ ही पहचान है” १५ मई रात ७:३० बजे मैसुर असोसीएशन, माटुंगा, मुंबई में प्रस्तुत होगा। ये नाटक भारत के दो नामी कलाकार जिनका डंका पूरे विश्व में बजता है “मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर” के जीवन पर आधारित है। इस में इन दोनो महान गायकों के जीवन के कुछ अन - छुवे अंशों को भी मंच पर दिखाया जाये गा, इनके परिवार, इनका स्ट्रगल, इनकी आपसी रंजिश, इनके खूबसूरत गीत और अन गीतों से जुड़ी कुछ सच्ची बातें। एक आलीशान सेट ख़ास तौर पर इस खूबसूरत नाटक के लिये तैयार किया गया है। इस ड्रामे को और बुलंदी प्रदान करने के लिये सारे गामा पा की फ़ायनलिस्ट ‘रीमा गिरकर’ इस नाटक में लता दीदी का किरदार अदा कर रही हैं। रीमा के बारे में कहा जाता है के आज अगर किसी की आवाज़ लता दीदी की आवाज़ को पूरी तरह से मैच करती है तो वो आवाज़ ‘रीमा’ की ही है। रफ़ी साहब के किरदार में आशीष देशमुख, आशा जी के किरदार में सोहा सरकार हैं जब कि फ़िल्म प्रोडूसर और डिरेक्टर के किरदार में गुजराती स्टेज के मशहूर कलाकार तेजस पारेख शामिल रहेगी।
रिपोर्टर