
बहुजन विकास अघाडी पार्टी की भिवंडी कमेटी की बैठक संपन्न ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2018
- 543 views
भिवंडी । भिवंडी के अमीना कंपाउंड स्थित भिवंडी पश्चिम के उपाध्यक्ष जावेद खान के संपर्क कार्यालय में बहुजन विकास अघाडी पार्टी के भिवंडी कमेटी की सभा का कार्यक्रम किया गया ।
बतादें कि इस सभा का मुख्य उद्देश्य भिवंडी की जनता की समस्याओं को कैसे सुलझाया जाये तथा पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये । इस सभा की अध्यक्षता भिवंडी शहर अध्यक्ष फहीम आजमी ने किया । इस अवसर पर भिवंडी शहर उपाध्यक्ष मुख्तार अंसारी , भिवंडी अल्पसंख्यक अध्यक्ष रफीक आर शेख , भिवंडी पश्चिम के उपाध्यक्ष जावेद खान , भिवंडी पूर्व के उपाध्यक्ष असफाक हाजी शेख , विभाग अध्यक्ष अबरार अहमद आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर रफीक अंसारी ,आसिफ मोमिन , सलीम , बाबू , परवेज शेख , जलील खान , परवेज शेख , अरमान खान , मुहर्रम अली आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर