
फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेकर धोखाधड़ी करने वालों पति, पत्नी पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2022
- 507 views
भिवंडी।। पिंपलास गांव के भूमि वर्ल्ड काॅम्पलेक्स में काॅनक्येस्ट लाईफ नामक कंपनी चलाने वाले पति व पत्नी ने मिलकर एक फाइनेंस कंपनी से 15 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसका ब्याज व किस्त ना भरते हुए कंपनी बंद कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काॅनक्येस्ट लाईफ स्टाइल कंपनी के मालिक आनंद पांडुरंग थोरात व श्रद्धा थोरात ने आपसी सांठगांठ कर दिल्ली स्थित मैसर्स मनी व्हाईज फाइनेंसियल प्रा. लि.कंपनी से 15 लाख रूपये का निजी कर्ज लिया था। कर्ज लेने के बाद अगस्त 2019 तक 54, 984 रूपये किस्त भरा। किन्तु उसके बाद तय किस्त व कर्ज व ब्याज कुल मिलाकर 20 लाख 25 हजार 992 रूपये को अदा ना करते हुए स्वत: की कंपनी बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर दिल्ली स्थित फाइनेंशियल कंपनी के व्यवस्थापक ने दोनों के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पति व पत्नी दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 406,420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोराटे कर रहे हैं।
रिपोर्टर