
मनपा का जिला स्तरीय वाली बाल स्पर्धा संपन्न ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2018
- 533 views
भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका और ठाणे जिला स्पोर्ट आफिस द्वारा रईस हाई स्कूल ग्राउंड पर १९वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्राओं के बीच अंतर विद्यालयीन जिला स्तरीय वाली बाल स्पर्धा का आयोजन किया गया।स्पर्धा का उद्घाटन रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य एवं वायसीएमओयू स्टडी सेंटर के संयोजकअब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने किया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ई लाइब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी उपस्थित थे।स्पर्धा में चार विद्यालयों रईस ज्यु कालेज,शान्ती नगर मनपा हाई स्कूल,सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल एवं ओसवाल हाई स्कूल की टीमों ने भाग लिया।बता दें कि उक्त स्पर्धा बेस्ट आफ थ्री सेट पर खेला गया।फाइनल मुक़ाबला रईस ज्यु कालेज एवं शान्ती नगर मनपा विद्यालय की छात्राओं की टीम के बीच हुआ।अत्यंत रोचक एवं कठिन स्पर्धा में रईस ज्यु कालेज की टीम ने २-१ से फाइनल मुक़ाबला जीत कर मुंबई रीज़नल वाली बाल स्पर्धा में खेलने के लिए अपना स्थान सुुुुनिश्चित कर लिया।स्पर्धा के सफल आयोजन में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज केअध्यापकों ज़ाकिर अंसारी और एजाज़ क़ाज़ी सर का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर