साढ़े ग्यारह लाख रूपये कीमत के ज्वलनशील पदार्थ जब्त। दो गिरफ्तार।

भिवंडी।। अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाला रासायनिक ज्वलनशील पदार्थ को किसी भी विभाग से अनुमति ना लेकर रहिवासी परिसर में भारी मात्रा में इकठ्ठा रखे जाने के जुर्म में शांतिनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही पर अवैध व असुरक्षित रूप से रखे इस ज्वलनशील पदार्थ को भी जब्त कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेगांव मुंबई के रहने वाले वसीम इसाक हिंगोरा व भिवंडी के गैबीनगर निवासी मुज्जमील मोहम्मद उमर खान ने खान कंपाउड स्थित ममता अपार्टमेंट के तल मंजिला स्थित मकान में लगभग 11 लाख 55 हजार 600 रूपये कीमत के अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील पदार्थ इकठ्ठा कर रखा था। इसके साथ ही इसे रखने के लिए किसी प्रकार से शासन अथवा प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। रहिवासी परिसर होने के कारण इस ज्वलनशील पदार्थ से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। जिसे देखते हुए पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रासायनिक पदार्थ को जब्त कर लिया है। पुलिस नाईक किरण तानाजी मोहिते की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 285, 336,34 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट