भिवंडी कराटे एसोसिएशन की तरफ से स्टेट सिलेक्शन कराटे टूर्नामेंट संपन्न ।

भिवंडी।। भिवंडी कराटे एसोसिएशन की तरफ से राज्य सिलेक्शन के लिये काता ,कुमितो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन भिवंडी के फरहान हाल मिल्ल्तनगर स्थित किया गया । जिसमें 150 प्रतियोगी बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया।  बतादें कि जून में पूना में "कराटे डो एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र" द्वारा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होने वाला है जिसके लिए भिवंडी सिटी कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष 5th डन ब्लैक बेल्ट सलीम गनी खान के नेतृत्व में भिवंडी से 150 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भिवंडी का नाम रोशन करेंगे उक्त जानकारी भिवंडी सिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम गनी खान ने दी है। फरहान हाल में संपन्न हुयी इस प्रतियोगिता में स्वास्तिका गुप्ता , आलिया शेख , शिफा अंसारी ,सना खान,सदब खान , नोहा खान ,अलीना पटेल ,अब्दुल्ला दीवकर ,मोहम्मद हुसेन ,राज , रुतुजा जानराव ,अबूबकर अंसारी, इफरा अंसारी,आयशा अंसारी, ऊमर अंसारी, रवि मोमिन आदि समेत असंख्य बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है ।
प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वालों में राजेश सिंह , शीतल मिंडे , राहुल मास्टर ,चिरेकर , संदेश ,रुपेश राठोड ,महबूब अली,अखतर मोमिन, भाई टार्ज़न, सना खान , वसीम काजी, सुजीत विश्वकर्मा , सचिन कुंभार आदि लोगों द्वारा चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भिवंडी मनपा उपमहापौर इमरान वली मोहम्मद खान,प्रिंसिपल सारिक मैडम , लुबना मैडम, रिजवाना मैडम, राष्ट्रवादी पार्टी भिवंडी महासचिव जकी महबूब अंसारी,आरिफ खान , अयूब खान ,अजीम खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में भिवंडी सिटी कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम‌ खान,महासचिव रवि इरफान मोमिन, सचिन शिवाजी कुंभार,सुजीत विश्वकर्मा, सहबाज खान ,शीतल मिंडे, वसीम काजी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट