
भिवंडी पुलिस ने 6 मटका जुआर अड्डे पर मारा छापा। कई गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2022
- 779 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर मटका जुआर माफियों का शहर बन गया है। यहां के प्रत्येक गल्ली नुक्कड़ पर मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले मटका राइटर्स अपनी दुकान लगाऐ दिखाई पड़ते है। जागरूक नागरिकों व विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियो द्वारा ऐसे अवैध धंधे को बंद करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि पुलिस ऐसे मटका जुआर अड्डों पर कार्रवाई कर बंद करवाती रही है। किन्तु दो दिन के भीतर भिवंडी पुलिस ने 6 मटका जुआर अड्डे पर छापामार कई मटका चलाने वाले मटका राइटर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस ने धामणकर नाका स्थित विरजू पाव भाजी की गल्ली में छापामार कर मटका जुआर की चिट्ठी लिख रहे जावेद रेनुल सिद्दीकी और राजू सिताराम मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके पास से 320 रूपये नकद व जुआर के साहित्य बरामद की है। इसी तरह कामतघर, गणेश नगर सार्वजनिक शौचालय के पीछे खाली पड़ी जमीन पर सलमान शरीफ खान नामक व्यक्ति मटका जुआर की चिट्ठी लिख रहा था। शहर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके पास से 190 रूपये नकद व जुआर लिखने की साहित्य बरामद की है। निजामपुरा पुलिस ने खाड़ीपार पुल के पास सार्वजनिक शौचालय के पीछे तीन पत्ता नामक जुआर खेल रहे चाॅद शहानवाज अंसारी व नितेश केशव पाटिल को गिरफ्तार कर उनके पास से 190 रूपये नकद बरामद किया है। इसी तरह इसी पुलिस थाना के शिवाजी चौक, लासी साइकिल के पीछे नुरेज जीमल अंसारी व इम्तियाज़ अहमद आजीम अंसारी ने मेन लाइन नामक मटका जुआर की चिट्ठी लिख रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 520 रूपये बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने नागांव रोड़, जब्बार कंपाउड अलमदिना होटल के पीछे मटका जुआर की चिट्ठी लिख रहे मोहम्मद रिजवान मोहम्मद इरफान शेख, अंकुश अंनता सांबरे, युसुफ हाजी मुल्ला शेख कि मटका जुआर की चिट्ठी लिखते समय गिरफ्तार कर उनके पास से 1200 रूपये बरामद किया है। इसी तरह कल भोईवाडा पुलिस ने भी भंडारी कंपाउड स्थित टावरे कंपाउड में छापामार कर मटका की चिट्ठी लिख रहे इश्तियाक अहमद शौकत अली अंसारी व दाउद सरवर खान के साथ मटका जुआर खेल रहे इमरान हजरत अंसारी को गिरफ्तार कर उनके पास से 770 रूपये नकद व जुआर के साहित्य बरामद की थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार अधिनियम 1987 के कलम 12 के तहत मामला दर्ज कर,फौ.प्र.सं.कलम 41 (अ) के तहत नोटिस देकर रिहा कर दिया है।
रिपोर्टर