
चावल नहीं बनाया तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या। पति गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 25, 2022
- 613 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नजदीक खोनी गांव में एक धक्कादायक घटना घटित हुई है। चाली में रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसने खाने में चावल नहीं बनाया था। पत्नी के हत्या के मामले में निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत खोणीगांव के बालाराम चौधरी की चाली में रूम भाड़े से लेकर शंकर बाघमारे (23) अपनी नवविवाहिता ज्योत्सना (20) के साथ रहकर भंगार का धंधा करता था। पति ने मंगलवार को अपनी पत्नी से रात के खाने में चावल बनाने के लिए कहा था लेकिन उसने चावल नहीं बनाया। इसलिए दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने उसके सिर, पीठ और पेट पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया। हमले में वह जमीन पर गिर गई तो उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे। तभी पत्नी को खून से लथपथ देख पड़ोसियों ने पति को पकड़ लिया। घटना की सूचना निजामपुरा थाने में देने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल पत्नी को सरकारी उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्टर