
नालो की सफाई नहीं होने से डूब सकता है आजमीनगर - नगरसेवक वसीम अंसारी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 25, 2022
- 467 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के वार्ड नंबर सात में नालों व नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पिछले वर्ष आजमीनगर, हंडी कंपाउड, हाफिज नगर, काकूबाई चाल, कारिवली रोड़ आदि परिसर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने से नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस वर्ष प्रभाग समिति चार अंर्तगत 8214 मीटर लंबे कुल 13 नालों की सफाई के लिए पालिका प्रशासन ने चंदिका कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को 28,56,363 रुपये में ठेका दिया है। किन्तु ठेकेदार ने कारिवली पुल से काकूबाई चाल तक नालों के ऊपरी भाग से कचरा निकाल कर खानापूर्ति किया है। नालों की सतह पर पूर्व की भांति कचरा जमा है। जिसके कारण पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाले के किनारे बसे कई नागरिक बस्ती बाढ़ की चपेट में आ सकती है। इसके आलावा इस नाले को जोड़ने वाले छोटी नालियों को सफाई भी नहीं हुई है। इस प्रकार की शिकायत स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी ने मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को निवेदन पत्र देकर किया है।
रिपोर्टर